When the command of our luck in others hands, then what can be done, manytimes our life is affected badly. When we think that situations will be right soon, but we see that there is no possibility of change in our life, and many times worst situations going on and we feel that we are not so lucky that we also love ourself and our life. I don't want to blame anyone for my this life but I think that only there is fault in my luck.
उदासियाँ सब छोड़ दो, अब मन को अपने मोड दो, दिल तो कुछ कहता रहेगा, मन तो कुछ कहता रहेगा, ये जिंदगी तो जीने के लिए है, जिंदगी से रिश्ता जोड़ दो l कहीं अपनापन मिल जाता है, कोई पास आकर भी दूर हो जाता है, ये जिंदगी फिर भी चलती रहती है, कभी सपना, सपना रह जाता है, इस जिंदगी को जीने के लिए, खुशियों से रिश्ता जोड़ दो l भूलकर के सारे गम, चल पड़े हैं जो आगे कदम, कोई जितना साथ निभा दे वह अच्छा, वरना अकेले का सफर भी होगा उत्तम, जब तक है ये जिंदगी, इस सफर को सुहाना बना दो l Thank you.
Comments