ईश्वर का नाम तो सबमें है गज़ब,
ईश्वर का नाम तो सबसे है अलग,
ईश्वर का नाम तो सबसे है अलग,
ईश्वर का नाम तो जगत में है गज़ब,
ईश्वर के नाम से चलता है सारा जगत,
ईश्वर के नाम में दुनियाँ के सुख सारे,
ईश्वर के नाम में मिलते हैं सुख सारे,
ईश्वर का नाम तो देता है आनंद गज़ब l
ईश्वर के नाम में दुनियाँ के सुख सारे,
ईश्वर के नाम में मिलते हैं सुख सारे,
ईश्वर का नाम तो देता है आनंद गज़ब l
ईश्वर का प्रेम तू पहचान ले प्राणी,
ईश्वर का ज्ञान तू जान ले प्राणी,
ईश्वर को समझ ले अपना तू प्राणी,
ईश्वर को मान ले मीत अपना तू प्राणी,
ईश्वर की याद में दुख मिट जाते हैं सब l
ईश्वर का ज्ञान तू जान ले प्राणी,
ईश्वर को समझ ले अपना तू प्राणी,
ईश्वर को मान ले मीत अपना तू प्राणी,
ईश्वर की याद में दुख मिट जाते हैं सब l
भूला तू जगत में गोविंद को जो,
चाहा तूने भला जगत में किस किस को,
कौन दुनियाँ में बना तेरा,
जिनके लिए तू मारा मारा फिरा,
सब टूटेंगें यही तेरे सारे भ्रम,
सब छूटेंगे यही तेरे सारे बंधन l
ईश्वर के नाम में सुख है अनमोल,
चाहा तूने भला जगत में किस किस को,
कौन दुनियाँ में बना तेरा,
जिनके लिए तू मारा मारा फिरा,
सब टूटेंगें यही तेरे सारे भ्रम,
सब छूटेंगे यही तेरे सारे बंधन l
ईश्वर के नाम में सुख है अनमोल,
ईश्वर के ध्यान में आनंद है अनमोल,
ईश्वर को जिसने भी समझ लिया अपना,
ईश्वर को जिसने भी समझ लिया अपना,
उसके तो ईश्वर ही बन जाते रक्षक,
दुखभंजन जहान में ईश्वर का नाम,
कर ले प्राणी तू हरि का गुणगान,
मालिक के चरणों में होते हैं सब सुख l
Comments