कौन है दुनियाँ मे, जिसे सब मिलता है, कौन है दुनियाँ में, जिसे रब मिलता है, किसको मिलती है, दुनियाँ की सब खुशियाँ, किसको मिलती है, जीवन में सब खुशियाँ, कौन है दुनियाँ में, जिसे प्यार मिलता है l किसी को मिल जाती है जमीन, तो आसमान नही मिलता, किसी की हो जाती है पूरी चाहत, फिर भी मन नही भरता, कोई ना कोई बात, अटक जाती मन में, कौन है दुनियाँ में, जिसे चैन मिलता है l कुछ लोग तो जीते दुनियाँ में, केवल अपनी ही खातिर, कुछ लोग तो जीते दुनियाँ में, औरों की खातिर, दूसरों की खुशियों में, जिन्हें खुशी मिलती है, दूसरों को देखकर जिन्हें, खुशी होती है, कौन है दुनियाँ में, जिन्हें मनचाही मंजिल मिलती है l Thank You.