मैं जी लिया, तेरी दुनियाँ में, मैं हँस लिया, तेरी दुनियाँ में, अब क्या चाहना, यहाँ बाकी रहा, अब क्या पाना, यहाँ बाकी रहा, मुझे सब मिल गया, तेरी दुनियाँ से l कुछ गम मिला, कुछ खुशी मिली, कुछ प्यार मिला, कुछ नफरत मिली, कुछ अपनापन, कुछ बेगानापन मिला, कुछ मन मुरझाया, कुछ दिल खिला, अब चलने का समय है, तेरी दुनियाँ से l कुछ प्यार के दिल में फूल खिले, कब मुरझा गए, यह पता भी ना चला, चेहरे पर मुस्कुराहटें, लेकर के जीया, जैसे मुझको सब मिल गया है, कोई साथ चला, कोई दूर हुआ, कुछ देर किसी का साथ मिला, अब क्या है फिक्र, इस दुनियाँ की, अकेले आगे अब बढ़ गया, तेरी दुनियाँ से l Thank You.