मंजिल पास हो चाहे, मंजिल दूर हो चाहे
मंजिल पास हो चाहें, मंजिल दूर हो चाहे, हौसला नही हारना, रास्ते पथरीले हो चाहे, रास्ते टेढ़े-मेढ़े हो चाहे, मन से कभी नही हारना l किस्मत का क्या है भरोसा, कब ये चमक जाती है, जिंदगी का क्या है भरोसा, कब ये सँवर जाती है, मुश्किलें हो राहों में चाहे, आगे ही पग डालना l कुछ मन को मजबूत बना लो, कुछ तन को मजबूत बना लो, आसान हो दुनियाँ में जीना, खुद को कुछ मजबूत बना लो, चाहतों से बदले जिंदगी, आशा मन में उतारना l Thank You.