Skip to main content

Posts

Never think, what they think

 Never think what they think,  Think what you think,  Your peace of mind is most important,  Life is beautiful when you start loving,  Life is wonderful when you living,  Don't worry what they do,  Do what you want to do.  Sometimes think I am best,  And I will do the best, Sometimes think I am not best,  And will try to do the best,  And every time try to give the best,  So you are making the life best,  And making the world beautiful.  I have no idea about others  That what they think,  What they do, but we know better That what we think and what we do,  If our thinking and actions are good,  The life is beautiful. 

Sometimes life is neem

कभी जिंदगी नीम सी,  कभी जिंदगी शहद सी,  कभी जिंदगी हकीकत सी,  कभी जिंदगी वहम सी l जिंदगी को वही समझ सके,  जिसने इसको आनंद से जीया हो,  जिसने इससे कुछ खोया हो,  जिसने इससे कुछ पाया हो,  कभी जिंदगी  कठोर सी,  कभी जिंदगी कोमल सी l कभी आरजूएं पूरी होती,  कभी आशाएँ अधूरी रहती,  कभी गम इसमें आ जाता है,  कभी खुशियो की बारिश होती,  कभी जिंदगी है दूर भी, कभी जिंदगी है पास भी l

This journey of life is for you

ये सफर जिंदगी का तुम्हारे लिए है,  अब राह में फूल आए या पत्थर तो फिकर क्या,  तुम जो हमारी मंजिल बने हो,  अब राह में काँटे भी आए तो फिकर क्या l माना तुम तो दूर हो हमसे,  और पता नही है कहा पे हो,  थोड़ी सी झलक पर याद आती है,  जैसे तुम तो पास ही हो,  तुम से रिश्ता जन्म जन्म का,  तुम अपने बन जाओ  तो फिर चाहे कुछ मिले या ना l अपनी किस्मत तुम से बनी है,  तुमको शायद पता हो ना,  अपना जीवन तुमसे मिला है,  तुमको शायद पता हो ना,  तुम ही हमारे बन जाओ,  हे ईश्वर तुम सबके हो ना l

What a beautiful sight

What a beautiful sight,  What a wonderful sight,  When I see the blue sky,  I see with open eyes,  What a colourful sight.  When the mind is beautiful,  The eyes see beautiful,  When the heart is beautiful,  The feelings are beautiful,  What a beautiful life.  Think the beautiful,  Do the beautiful and Make the beautiful,  When the man is mankind,  The life is beautiful,  What a beautiful day and What a beautiful night. 

You are one

You are one,  You are only one in all,  You are in everyone,  You are of all.  You are doing all,  You are creating well,  You are thinking well,  You are making well.  Nothing is hidden from you,  You are knowing well,  You are getting all,  You are giving all. 

All are living in this world

सब जीते हैं दुनियाँ में,  अमीर भी गरीब भी,  सब खुश रहते हैं दुनियाँ में,  राजा भी रंक भी,  सब रहते अपनी मस्ती में,  दुनियाँ के सब जीव भी,  कुछ ऐसी दया है उस रब की,  जिंदगी बनी खुशनसीब सी l वक़्त के साथ जिंदगी भी बदल जाती है,  नीयत अच्छी हो तो जिंदगी भी संवर जाती है,  कदम जो मंजिल की तरफ बढ़ते है,  आहिस्ता आहिस्ता मंजिल भी मिल जाती है,  जो मिला क्या वह काफी नही है,  और पाने की चाहत होती है अजीब सी l आगे बढ़ते रहे कुछ अच्छा करते हुए,  किसी की मदद करते रहे बिना किसी स्वार्थ के,  सोच लो जिंदगी बहुत ही छोटी है,  फिर क्यूँ हमसे कोई दुखी रहे,  करो कुछ काम अच्छे कि दुनियाँ याद करती रहे l

Now life is spent in journey

अब तो सफर में ही जिंदगी कटती है,  अब तो मुश्किल से ही जिंदगी चलती है,  किसको है आराम यहाँ,  किसको है विश्राम यहाँ,  अब तो यादों में ही जिंदगी कटती है l कोई कुछ सोचे, कोई कुछ सोचे,  कोई रहता है यहाँ खुश होके,  किसी की जिंदगी है मस्ती में,  कोई काटे जिंदगी रो रो के,  जब हर पल नए इरादे हो,  तो जिंदगी हंसकर आगे बढ़ती है l जब हँसी खुशी में जीना है,  जब दुनियाँ में प्यार से रहना है,  कभी चलना है कभी रुकना है,  कभी रुकना है फिर चलना है,  तो जिंदगी जग रोशन करती है l