ये जिंदगी उन्हीं की है

ये जिंदगी उन्हीं की है जो खुश रहना जानते हैं , 
ये जिंदगी उन्हीं की है जो जिंदगी की कद्र किया करते हैं , 
भूल कर सब गम दुनियाँ के , जो हर पल जीया करते हैं , 
मुश्किलें तो आती रहती है , आकर के चली जाती है, 
जिंदगी चलती रहती है, और खुशियाँ पास में आती है, 
ये जिंदगी उनके लिए है , 
जो कुछ हासिल करने का हौसला रखते हैं  । 

जिंदगी तो एक सफर है , 
फिर क्यूँ ना सफर का आनंद लिया जाए, 
औरों को खुश होते देखकर,
क्यूँ ना खुश हो लिया जाए, 
ये जिंदगी उन्ही की है, 
जो औरों की खुशी में शामिल हो लिया करते हैं। 

आज हम यहाँ हैं तो, पता नही कल कहाँ होगें, 
चलना फिरना काम यहाँ पर, नही उदासियों के पल होंगें, 
आज को जीना, कल क्या जीना , कल का कोई पता नही, 
ये दुनियाँ तो एक सराय, सब छोड़ के चलना पड़े यहाँ से, 
नही बार बार मिले ऐसी जिंदगी, 
खुशनसीब है वो जो जिंदगी को हर पल जीया करते हैं  । 


Aman




Comments

Popular posts from this blog

Why I am here