जरा सोचो चिंता क्यों नही होती है,
क्योकि आप हर पल खुश रहना जानते हैं,
आप उदास क्यों नही है,
क्योकि आप दूसरों से आशा कम रखते हैं,
चाहे आपके पास कुछ कम भी हो,
लेकिन आप खुश रहना जानते हैं l
क्योकि आप हर पल खुश रहना जानते हैं,
आप उदास क्यों नही है,
क्योकि आप दूसरों से आशा कम रखते हैं,
चाहे आपके पास कुछ कम भी हो,
लेकिन आप खुश रहना जानते हैं l
दूसरों के सुख दुख में अगर शामिल होते हैं,
तो खुशियाँ दूगनी हो जाती है,
तो खुशियाँ दूगनी हो जाती है,
जिंदगी भार नही अपितु उपहार नजर आनी चाहिए,
कुछ मुश्किलें हो चाहे जीवन में,
मगर जिंदगी आगे बढ़ती रहनी चाहिए,
मंजिल दूर हो चाहे उसे पाने का हौसला रखते हैं l
बेवजह की बातों में खुद को उलझाने से बचते है,
बेवजह की चिंता को मन में लाने से बचते है,
जो मिला उसमें खुशी है, जो नही मिला उसका गम नही,
जहाँ रहे वहाँ खुश रहे हैं,
किसी की खातिर करने में खुशी मिली है,
जिंदगी ख्वाब भी है, हकीकत भी,
बेवजह खुश रहना जानते है l
जो दूसरों के चेहरों पे मुस्कुराहट लाते हैं,
जो औरों को अपना समझते हैं,
जिनके दिल में किसी के लिए वैर नही है,
जिनकी सीने में औरों के लिए प्रीत बसी है,
वे तो सारे जहान को अपना मानते हैं l
Aman
Comments