ये जिंदगी पास में है तो तेरी है



ये जिंदगी पास में है तो तेरी है, 
जो चली गई तो फिर देरी है, 
साँस आए चले गए, 
फिर आए फिर चले गए, 
कभी ऐसा भी होता है, 
साँस आए फिर वापस ना आए  l

जो समय है जिंदगी जी लो खुशी से, 
छोड़कर मोह काम क्रोध लोभ अहंकार, 
प्यार बांटते चलो जहान में, 
करते चलो रब का आभार, 
मुश्किलें भी खत्म है होती, 
काम में जो मन लगाए  l

बेवजह खुद को दुखी रखने का कोई फायदा नही, 
बेवजह परेशान होने का कोई फायदा नही, 
आज है तो इस जिंदगी में कुछ कर पायेंगे, 
आज है तो इस जिंदगी से कुछ हासिल पायेंगे, 
आज को सुंदर बनाते चलें, 
क्या पता कल आए या ना आए  l

Comments