मन ने नई उड़ान भरी है ,
आसमान पर नजर है,
कदम आगे बढ़ने लगे हैं,
सपनों की डगर है l
चाहे मंजिल दूर हो कितनी,
पर मंजिल पाने की ठानी है,
जो सोच लिया,
वह करके दिखा दे,
मुश्किलें सब हटानी है,
जिंदगी कुछ करना चाहती है,
सब चाहतों का सफर है l
हाथों ने जैसे पंख फैलाये,
जैसे आसमान को छू लिया,
मन तो सोच लिया है ऐसे,
जैसे सारा जहान मिल गया,
कुछ हौसले बुलन्द है,
कुछ दिल में नई उमंग है,
कदमों में नई जान आ गई,
सही सोच का असर है l
Thank You.
Comments