जब तक जीवन है,
तब तक जीवन में काम है,
जब तक सांसों में साँस है,
तब तक मन में आस है,
इस दुनियाँ में सब कुछ चलता है,
इस दुनियाँ में सब कुछ बदलता है,
ये धरती बदले, अंबर बदले,
प्रकृति बदले, मौसम बदले,
जब तक हाथ-पैरों में जान है,
तब तक दुनियाँ में काम है l
कर्म से ही तो जीवन में प्रगति होती है,
कर्म से ही तो दुनियाँ में उन्नति होती है,
कर्म से ही तो सृष्टि में प्रकाश है,
कर्म से ही तो जीवन में प्रकाश है,
जब तक जीवन में कर्म है,
फिर तो जीवन निष्काम है l
कर्म और ज्ञान से ये जीवन सुंदर बनता है,
कर्म और ज्ञान से स्वरूप रूह का निखरता है,
जिन्हे सीखने की चाह है, उनके जीवन में उत्साह है,
जिनके जीवन में उत्साह है, उनके हृदय में प्रेम अथाह है,
जब तक मन में चाह है, तब तक मंजिल पर निगाह है l
Thank You.
Comments