ख्वाबों-ख्यालों का ये जीवन,
सवालों-जवाबों का ये जीवन,
हर कोई यहाँ, अपनी धुन में जीता है,
हर कोई यहाँ, सपने पूरे करने में लगा रहता है,
कैसा है ये, किताबों सा जीवन l
सवालों-जवाबों का ये जीवन,
हर कोई यहाँ, अपनी धुन में जीता है,
हर कोई यहाँ, सपने पूरे करने में लगा रहता है,
कैसा है ये, किताबों सा जीवन l
सारा जीवन, यूँ ही गुजर जाता है,
दुनियाँ की भागदौड़ में,
सारा जीवन, ऐसे ही चला जाता है,
दुनियाँ के काम-काजों में,
कभी परेशान सा जीवन,
कभी आराम सा ये जीवन l
दुनियाँ की भागदौड़ में,
सारा जीवन, ऐसे ही चला जाता है,
दुनियाँ के काम-काजों में,
कभी परेशान सा जीवन,
कभी आराम सा ये जीवन l
कभी सोच अच्छी होती है,
कभी काम अच्छे करते हैं,
लेकिन किस्मत सबकी बदलती नही है,
चाहे मेहनत कितनी भी करते हैं,
कभी सच सा ये जीवन,
कभी झूठ सा ये जीवन l
कभी काम अच्छे करते हैं,
लेकिन किस्मत सबकी बदलती नही है,
चाहे मेहनत कितनी भी करते हैं,
कभी सच सा ये जीवन,
कभी झूठ सा ये जीवन l
Thank You.
Comments