चलते रहो, आगे बढ़ते रहो

चलते रहो, आगे बढ़ते रहो, 
देखो, मंजिल सामने है, 
जो तुम चाहोगे, मिल जायेगा, 
देखो, किस्मत चमक रही है, 
कुछ चाहते रहो, सपने देखते रहो, 
देखो, सफलता सामने है l

मन में जो विश्वास भरा तो
फिर क्या पाना मुश्किल है, 
हाथ-पाँव जो चल रहे है, 
फिर तो सपने पूरे हो जायेगें, 
जीवन तो एक सागर है, 
इसमें सब कुछ पाना संभव है l

जो सोच लिया, वो करके दिखा दो, 
मंजिल तुम्हे पुकार रही है, 
जीत तुम्हारी हर हाल में है, 
जो कुछ पाने की लगन लगी है, 
रास्ते भी है, मंजिल भी आगे, 
फिर कहाँ नही जाना संभव है l


Thank You. 

Comments