नया दिन, नई बात,
नई सुबह, नई आस,
नई सुबह, नई आस,
जैसे हर पल सँवर रहा है,
जैसे जीवन सँवर रहा है,
नया मन है, नई बात l
कुछ खुशियों का माहौल बना,
कुछ जीने का माहौल बना,
कुछ जीने का माहौल बना,
कुछ चिंता दूर हुई अपनी,
कुछ चाहत पूरी हुई अपनी,
कुछ चेहरे पर मुस्कुराहट आई,
मिली जैसे मनचाही सौगात l
मंजिल चाहे दूर है अपनी,
लेकिन करीब दिखने लगी,
लेकिन करीब दिखने लगी,
आज कुछ आया है ऐसा,
कि किस्मत जैसे बदलने लगी,
कुछ जीवन ये अनमोल बना,
हुई जैसे खुशियों से मुलाकात l
Thank You.
Comments