जहाँ भी जाओ

जहाँ भी जाओ, दिल से जाओ, 
जहाँ भी रहो, दिल से करो, 
जो भी करो, मन से करो, 
जो भी सोचो, दिल से सोचो l

कोई साथी हो तो अच्छा हो, 
अकेले भी हो तो कोई बात नही, 
कोई अपना हो तो अच्छा जीवन, 
कोई बेगाना हो तो भी कोई बात नही, 
सारा जहान तुम्हारा, 
कुछ औरों के लिए सोचो l

वैसे तो ये जीवन, 
अपनी धुन में चलता है, 
और ये जीवन, 
रब की मर्जी से चलता है, 
जो भी करना है दुनियाँ में, 
दिल से करो l


Thank You. 

Comments