ये मन तो एक दर्पण है,
जिसमें सब कुछ साफ नजर आता है,
कभी ये भूतकाल दिखता है,
तो कभी भविष्य में ले जाता है,
जिसमें सब कुछ साफ नजर आता है,
कभी ये भूतकाल दिखता है,
तो कभी भविष्य में ले जाता है,
कभी ये ख्वाब दिखलाता है तो
कभी ये दिल बहलाता है,
ये मन तो एक पथिक है,
जो जीवन को चलाता है l
मन के हारे हार है,
मन के जीते जीत,
जो मन पर सवार है,
वो तो वीर कोई एक,
ये मन तो एक आशा है,
जो निराशा को हर जाता है l
मन के जीते जीत,
जो मन पर सवार है,
वो तो वीर कोई एक,
ये मन तो एक आशा है,
जो निराशा को हर जाता है l
जो अंतर्मन में ज्योत जले,
फिर तो विकारों का अंत,
जो मन ये विचार करे,
फिर तो बुराइयों का अंत,
फिर तो विकारों का अंत,
जो मन ये विचार करे,
फिर तो बुराइयों का अंत,
ये मन तो एक साधन है जो
मंजिल पर पहुँचाता है l
Thank You.
Comments