Showing posts with label Aman. Show all posts
Showing posts with label Aman. Show all posts

Saturday, November 26, 2022

अब जिंदगी से दोस्ती हो गई है

अब जिंदगी से दोस्ती हो गई है, 
ना गिला ना शिकवा ना परेशानी, 
कुछ जख्म मिले कुछ प्यार मिला, 
अब जिंदगी से रोशनी हो गई है । 

कुछ कदम चले कुछ रुक भी गए, 
कुछ सोचकर आगे बढ़ते ही गए, 
कुछ मंजिलों की तरफ चले, 
कुछ मंजिल करीब आ गई, 
अब खुशियों से दोस्ती हो गई है । 

चल दिये राह में जब भी मन किया, 
दिये जल दिये राह में जब भी मैं चला, 
कुछ चाहते पूरी हुई कुछ अरमान जगे, 
ख्वाब कुछ पूरे हुए कुछ अधूरे रहे, 
मगर दिल में ना कोई शिकायत बची, 
अब अपनों से दोस्ती हो गई है । 

Aman


मुश्किलें सब हट जाए

मुश्किलें सब हट जाए,  जिंदगी सब खुशियाँ पाए,  बदल जाए, किस्मत की लकीरें, मिट जाए, चिंता की लकीरें, आरजू सबकी पूरी हो जाए  l  सारा जहान,  जिस...