कुछ पाने की जिद्द है तो, कुछ करने की जिद्द है तो, फिर कामयाबी आपके साथ है, आप क्या चाहते हैं, कैसे शुरुआत करते हैं, आपके मन में क्या है, दिल में क्या है, अगर मन मजबूत है, शरीर मजबूत है, फिर कोई भी मन्जिल दूर नही है l किस्मत उनकी बनती है, जो किस्मत से लड़ना जानते हैं, जिनमें कुछ पाने का जुनून है, उनकी चाहतों में बल है, जिनके मन में खुशी है, जिनके लबों पर हँसी है, उनके लिए फिर क्या पाना मुश्किल है l जैसा आप सोचते हैं, वैसे ही बन जाते हैं, जैसा आप बनना चाहते है, वैसे बन जाते हैं, जीवन में सुधार तो हर पल जरूरी है, जीवन से प्यार तो हर पल जरूरी है, जीने की जिनमें तमन्ना है, फिर जिंदगी उनके साथ हैं l नजरें क्य ढूंढती है, नजरें कुछ तो ढूंढती है, कौन मिला, क्या मिला, जिंदगी खुशी चैन ढूंढती है, मन उदास रखने का, कोई फायदा नही है, हर चीज में कमी ढूँढने का कोई फायदा नही है, मन को बेवजह उलझाए क्यूँ र...
Aman's Poetry World Blog