Be happy in the world

खुश रहो जहान में तुम, 
रोशन करो जहान ये तुम, 
रोशनी प्यार की बिखर जाए, 
जीवन ये फूलों सा खिल जाए,
जीवन मधुर बना लो तुम l

कुछ तो जहान में जी लो तुम, 
कभी तो जहान में जी लो तुम, 
यहाँ शुकून मिल जाए कभी, 
घडी चैन की आए कभी, 
खुशीयाँ जीवन में भर लो तुम l

जो सोचते वह पूरा हो, 
जो चाहते ना अधूरा हो, 
दिल की बात लबों पर हो, 
आँखों में सपनों के पल हो, 
दूर नही हो कामयाबी, 
मंजिल पास ले आओ तुम l



Comments