जिंदगी दूर मुझसे, तू जाना नही
जिंदगी दूर मुझसे, तू जाना नही,
जिंदगी मुझको, तू और सताना नही,
तेरी ही यादों में, मैं तो खो गया हूँ,
तेरी ही बातों में, मैं तो खो गया हूँ,
जिंदगी मुझसे करना, तू बहाना नही l
जो तू है साथ मेरे,
तो हसीन ये दुनियाँ लगती,
जो तू है पास मेरे,
तो अच्छी ये दुनियाँ लगती,
जिंदगी खुशियाँ लुटाने में,
करना बहाना नही l
तेरा ही सहारा है, इस भरी दुनियाँ में,
तेरा ही नजारा है, इस भरी दुनियाँ में,
जो तुझको अपना कहता तो,
इसमें बुराई क्या है,
जो तेरा ख्याल रखता तो,
इसमें मुश्किलें कहाँ है,
जिंदगी दुनियाँ में, भूलना तू मुस्कुराना नही l
Thank You.
Comments