ये उदासियां, क्यूँ है चेहरे पे
ये उदासियां, क्यूँ है चेहरे पे,
ये खामोशियाँ, क्यूँ है इस दिल में,
क्यूँ मन में उमंग नही है आज,
क्यूँ मन में तरंग नही है आज,
ये परेशानियाँ, क्यूँ है चेहरे पे l
कौन सी बात, इस मन में फिरती,
कौन सी याद, इस दिल में फिरती,
किसे देखना आँखें चाहती,
किसे ढूँढना, आँखें चाहती,
ये बेचैनियाँ, क्यूँ है चेहरे पे l
क्या खोया, क्या पाया है इस दुनियाँ से,
क्या चाहा, क्या मिल पाया है इस दुनियाँ से,
जिनसे उम्मीद तुम करते ज्यादा,
वही उम्मीद तोड़ते हैं, इस जग में ज्यादा,
क्यूँ मुस्कुराहटें नही है चेहरे पे,
जरा सोचो, क्यूँ खुशियाँ नही है मन में l
Thank You.
Comments