तुम सब जानते हो

तुम सब जानते हो, 
तुम सब देखते हो, 
क्या हो रहा है जग में, 
कौन क्या कर रहा है जग में, 
तुम सब पहचानते हो l

तेरी दुनियाँ है, 
तेरी बनाई दुनियाँ है ये, 
तेरे हैं जीव सारे, 
तेरा बनाया, जीवन है ये, 
किसके साथ क्या हो रहा, 
तुम सब जानते हो  l

कभी अच्छा दुनियाँ में, 
कभी बुरा दुनियाँ में, 
कभी अपनापन दुनियाँ में, 
कभी परायापन दुनियाँ में, 
कौन तुझे याद है करता, 
तुम सब जानते हो  l


Thank You. 

Comments