जरा मुस्कुराइए,
सब जीवन के गम भुलाइए,
हँसी-खुशी के इस जीवन में,
खुशियाँ प्रेम बढाइए l
मुस्कुराने के लिए है जिंदगी,
हँसने-गाने के लिए है ये जिंदगी,
दुनियाँ में जो आया है,
उसे जाना ही पड़ता है,
खोने-पाने के लिए है ये जिंदगी,
जरा मुस्कुराइए,
अपनी चिंता सभी मिटाईए l
क्या करते हैं, क्या चाहते हैं जीवन में,
क्या खोते हैं, क्या पाते हैं जीवन में,
जिंदगी ये कुछ तो हसीन बन जाए,
दुनियाँ ये खूबसूरत बन जाए,
जरा मुस्कुराइए,
जीवन में, खुशियों के रंग भरते जाइए l
Thank You.
Comments