कुछ तो बात है हममें
कुछ तो बात है हममें,
जो हर मुश्किल से लड़ जाते हैं,
कुछ तो खास है हममें,
जो आगे ही बढ़ते जाते हैं l
खुद को हमने समझ लिया है,
दुनियाँ में क्या कर सकते हैं,
अहसास हुआ जो खुद का,
फिर कदम ना रुकने पाते हैं l
उस मालिक की कृपा जानी,
उस दाता को कभी याद किया,
क्या खोया, क्या पाया जग में,
कभी मन को नही उदास किया,
कुछ तो उल्लास है हममें,
जो खुशियाँ बाँटते जाते हैं l
Thank You.
Comments