तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया

तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया, 
सब कुछ देनेवाले, तेरा शुक्रिया, 
तूने बनाया सारा जगत है, 
तूने संभाला सारा जगत है, 
तू ही जगत में खुशियाँ बरसाता, 
तू ही जगत में आनंद बरसाता,
जीवन देनेवाले, तेरा शुक्रिया l

हम सब तो है, इस जग में मुसाफिर, 
खाली आए हैं, खाली जाना है, 
ये दुनियाँ चलती है तेरी मर्जी से, 
वरना किसने यहाँ सुख पाया है, 
संमति सबको देनेवाले, 
तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया  l

हम तो कर्म करें दुनियाँ में, 
कुछ अच्छे, कुछ बुरे हो जाते हैं, 
किसी का दिल ना दुखा पाए दुनियाँ में, 
हमको ऐसी सद्बुद्धि देना, 
करुणामय, हे सदचिदानंदघन परमात्मा, 
तेरा शुक्रिया, तेरा शुक्रिया  l



Thank You. 

Comments

Popular posts from this blog

Why I am here