खुशियाँ लौटकर जीवन में आती है
कितनी भी मुश्किलें हो चाहे जीवन में,
कितनी भी परेशानियाँ हो चाहे जीवन में,
कितने भी गम हो चाहे जीवन में,
कितनी भी परेशानियाँ हो चाहे जीवन में,
कितने भी गम हो चाहे जीवन में,
एक दिन जिंदगी, सँवर जाती है,
एक दिन जिंदगी, निखर जाती है,
खुशियाँ लौटकर जीवन में आती है l
हर कोई अपने जीवन का निर्माण करता है,
हर कोई अपने जीवन में नयापन भरता है,
हर कोई अपने जीवन में नयापन भरता है,
जीवन को आबाद करना, आपके हाथों में है,
जीवन से प्रेम करना आपके हाथों में है,
एक दिन मंजिल, सबको मिल जाती है l
हर कोई यहाँ अपने ढंग से जीता है,
सोच अच्छी रखके, आगे बढ़ता है,
सोच अच्छी रखके, आगे बढ़ता है,
कुछ नयापन, जीवन में आ जाता है,
कुछ अच्छा, इस जीवन में होता जाता है,
एक दिन ईश्वर की कृपा सब पर हो जाती है l
Thank You.
Comments