स्कूल -कालेज बनाओ, बच्चे पढ़ाओ

स्कूल -कालेज बनाओ, बच्चे पढ़ाओ, 
देश में शिक्षा का बिगुल बजाओ, 
कोई अनपढ़ नही रहे देश में, 
शिक्षा को आसान बनाओ l

बच्चे पढ़ेगे, तो देश महान बनेगा, 
बच्चे शिक्षित होगें तो, 
देश से गरीबी और अज्ञान मिटेगा, 
शिक्षा सस्ती होगी तो, सब पढ़ सकेंगें, 
अपना जीवन संवारेंगे और
देश में नए रोजगार बदेंगें, 
सबको शिक्षित करके, 
जीवन को आसान बनाओ  l

शिक्षा और विद्यार्थी का, 
नाता बहुत ही गहरा है, 
लालच सब छोड़कर, 
शिक्षा से जीवन चमकाओ l

Thank You. 

Comments