हर पल नया करने की कोशिश करो,
हर पल नया सोचो और अपने जीवन में बदलाव लाओ,
हर पल सुंदर करो और अपने जीवन को सुंदर बनाओ,
जब आप स्वयं को समझना शुरू करेंगें,
जब आप खुद पर विश्वास करना शुरू करेंगें तो
देखिये आपके जीवन में अद्भुत परिवर्तन आयेगा,
हर पल नया सोचो और अपने जीवन में बदलाव लाओ,
हर पल सुंदर करो और अपने जीवन को सुंदर बनाओ,
जब आप स्वयं को समझना शुरू करेंगें,
जब आप खुद पर विश्वास करना शुरू करेंगें तो
देखिये आपके जीवन में अद्भुत परिवर्तन आयेगा,
आप यकीन भी नही कर पायेंगें
कि आप पहले क्या थे और अब क्या है l
आपको अपनी शक्तियों को समझना होगा,
आपको अपने मन,
शरीर और आत्मा की शक्तियों को जानना होगा,
आपको अपने मन,
शरीर और आत्मा की शक्तियों को जानना होगा,
आपको अपने अंदर,
मन के अज्ञान को समाप्त करना होगा,
जब आप स्वयं पर विश्वास करें,
अपनों पर विश्वास करें और
परमात्मा से विश्वास करें,
आपका जीवन आनंदमय हो जायेगा l
देखिये खुद पर विश्वास करके,
औरों पर विश्वास करके,
खुद से प्यार करके,
जीवन से प्यार करके,
और परमात्मा से प्यार करके,
आपका जीवन खुशियोंभरा हो जायेगा l
Thank You.
Comments