हँसते रहिए, मुस्कुराते रहिए,
और जीवन का आनंद लेते रहिए,
जीवन का थोड़ा समय है,
कुछ बीत गया, कुछ बीत रहा,
जो कुछ भी बाकी है,
उसमें सारी खुशियाँ भरते रहिए l
दुनियाँ की चकाचौंध में,
इतने मत गुम हो जाइये,
कि भूल जाओ खुद को भी,
इतने मत उलझ जाइये,
तन-मन है ये आपका,
इसका ख्याल रखते रहिए l
दुनियाँ में जो प्रसन्न रहोगे,
तो जीवन आसान दिखेगा,
मन-आत्मा को जो मुक्त रखोगे,
फिर सही लक्ष्य भी दिखेगा,
कीमत जान लीजिए खुद की,
शांति-आनंद इसमें भरते रहिए l
Thank You.
Comments