कदम मंजिल की ओर चल पड़े हैं,
अब मंजिल भी मिल जायेगी,
अपने ही हाथों से अब तो
किस्मत संवरती जायेगी l
चाहतों ने इस जीवन को,
और खूबसूरत बनाया है,
प्यार के पथ ने इस दुनियाँ को,
और हसीन बनाया है,
हाथ आगे बढ़ चले हैं,
अब दोस्त भी मिल जायेंगें l
मिल-जुलकर इस दुनियाँ के काम,
आसानी से पूरे हो जाते हैं,
एक-दूजे के साथ से ही,
हर मंजिल पा जाते हैं,
रोशनी राहों में बिखरी है,
अब तो हर मुश्किल से पार हो जायेंगें l
Thank You.

Comments