कौन तुम्हारा, इस दुनियाँ में

कौन तुम्हारा, इस दुनियाँ में, 
जिनकी फिक्र करते दिन-रात, 
कौन है प्यारा, इस दुनियाँ में, 
जिसका साथ, चाहते दिन-रात l

किसके बिना, जीवन भारी लगता, 
किसको चाहते हो दिन-रात, 
क्या है तमन्ना, क्या है ख्वाईश, 
किससे करना चाहते हो बात, 
जीवन तो एक खेल-तमाशा, 
पल दो पल का यहाँ पे साथ l

बेचैनियाँ, परेशानियाँ भी,
सदा नही यहाँ रहती है, 
कौन मुक्कद्दर में है तुम्हारे, 
उसके संग जिंदगी चलती है, 
ईश्वर ने तुम्हे दिया है बढ़िया, 
अमन शुक्र करो, उसका दिन-रात  l


Thank You. 

Comments