मेरे मन, जपियो हरि का नाम,
मेरे मन, करियो हरि-गुणगान,
जगत की चिंता, बहुत करी है,
खुद की चिंता, नही करी है,
मेरे मन करियो, खुद बदलाव l
आत्म-चिंतन जो करले तो,
फिर ये जीवन बदल जाता है,
ईश्वर-भजन जो करले तो,
फिर लोक-परलोक सुधर जाता है,
मेरे मन, करियो खुद में बदलाव l
प्रभुनाम हो अति प्यारा,
प्रभु का सुमिरन, हो अति प्यारा,
याद आए नित्य पर्मेश्वर की,
खुशियाँ जागे, जगदीश्वर की,
प्रभु का ध्यान रहे नित्य प्यारा l
Thank You.
Comments