कुछ पल जीवन के खास बने,
कुछ तो जीवन के खास बने,
कुछ जीने के हो अंदाज अलग,
कुछ करने के हो अंदाज अलग,
कुछ तो खुशियों के साथ चले l
कुछ जी लें हम अपने ढंग से,
कुछ चल लें हम अपने ढंग से,
कुछ कामयाबी मिल जाए यहाँ,
कुछ उम्मीदें दिख जाए यहाँ,
कुछ तो मस्ती की बात चले l
कुछ साथ ये मन दे देता है,
कुछ साथ ये तन दे देता है,
कुछ अपनों का भी साथ यहाँ,
कुछ औरों का भी साथ यहाँ,
फिर क्यों नही जीवन खुशहाल बने l
Thank You.
Comments