जो होता है, वह होने दो,
जो कोई करता है, उसे करने दो,
कुछ चीजें, तुम्हारे वश में नही होती है,
कुछ बातें, तुम्हारे वश में नही होती है,
जो कोई करता है, उसे करने दो,
कुछ चीजें, तुम्हारे वश में नही होती है,
कुछ बातें, तुम्हारे वश में नही होती है,
कितना किस्मत से लड़ोगे यहाँ,
कितना औरों से झगड़ोगे यहाँ,
जो कोई अपने लिए कुछ करता है,
उसे करने दो l
माना कि कुछ मुश्किलें,
इस जीवन में चली आती है,
फिर भी बहुत खुशियाँ,
फिर भी बहुत खुशियाँ,
इस जीवन में दौड़ी चली आती है,
जो जाता है उसे जाने दो,
जो आता है उसे आने दो l
कभी नाकामी हाथ लगती है,
तो कभी सफलता हाथ लगती है,
कभी जिंदगी, मायूस सी लगती है,
तो जिंदगी खुशियोंभरी दिखती है,
कभी मंजिल दूर दिखती है,
तो कभी मंजिल पास दिखती है,
यहाँ सब रब की मर्जी से होता है,
जो कुदरत करती है, उसे करने दो l
Thank You.
Comments