When some problem come in the life

जब जिंदगी में कुछ गम आए, 
तो उदास नही हो जाना, 
जब जिंदगी मे कुछ परेशानी आए, 
तो परेशान नही हो जाना, 
कभी खुशी कभी गम, 
जीवन में आते रहते हैं, 
जब मनचाही मंजिल नही मिल पाए तो, 
हैरान नही हो जाना l

कुछ हँसी भी आती है जिंदगी मे, 
कुछ खुशी भी आती है जिंदगी में, 
कभी रास्ते लम्बे  हो जाते, 
कभी फासले ज्यादा हो जाते, 
कभी आँसू आँखों में भर जाए तो
परेशान नही हो जाना l

जो दूर साथी हुआ है तेरा, 
जब दीप बाती बिना अंधेरा, 
जब प्यार की खुशबू हवा उड़ाए, 
जब दिल में ख्वाब मुरझा नही पाए, 
जब सपनों का जहान और सुंदर दिखे, 
मन को बहलाते जाना l









Comments