इस जीवन का लक्ष्य क्या है,
कुछ खोना, कुछ पाना है,
कुछ चाहना, कुछ मिल जाना,
इस जीवन की मंजिल कहाँ है l
कुछ पल तो खुलकर जीलें,
कुछ पल तो खुलकर हँसले,
कुछ खुश मन, कुछ शांत मन,
कुछ तो सपने पूरे करलें,
समझ सके तो अच्छा है,
इस दिल की चाहत क्या है l
समय की कीमत, जो कोई समझा,
उसने जीवन को जीया है,
जिसने अपने मन को संभाला,
उसने खुद में विश्वास जगा लिया है,
कभी चल पड़े, कभी रूक गए,
इस जीवन का पड़ाव कहाँ है l
Thank You.
Comments