हे भगवान् बसो मेरे मन में

हे भगवान् बसो मेरे मन में, 
हे घनश्याम बसो मेरे मन में, 
तुम ही हो प्रमेश्वर् मालिक, 
तुम ही सारे जहान के मालिक, 
दीनानाथ बसो मेरे मन में  l

पारबरहम सब जगत के मालिक, 
सर्वेश्वर् सब विश्व के मालिक, 
सब के अंदर बसने वाले, 
सब के बाहर रहने वाले, 
सीताराम बसो मेरे मन को l

तेरी दया अनुपमा भगवन, 
तेरी कृपा है सबपे भगवन, 
तेरे रूप अनेकों भगवन, 
तेरा स्वरूप एक हे भगवान्, 
राधेश्याम बसो मेरे मन में  l

तेरे ही गुण नित्य नित्य गाउँ, 
तेरे आगे शीश झुकाऊँ, 
तेरी लीलाओं का अंत नही है, 
नित्य नित्य तेरी महिमा गाउँ, 
हे सुख़वान मेरे मन में  l

Aman


Comments