हे ईश्वर, आप प्रसन्न होईये,
हे गोविंद, आप प्रसन्न होईये,
समस्त जगत के आप ही ईश्वर,
सब लोकों के आप ही ईश्वर,
हे देवेश, आप प्रसन्न होईये l
अंतर्यामी, सब के स्वामी,
हे शुखधामी, आनंदधामी,
दयानिधान, हे पालनकर्ता,
हे सदचिदानंदघन परमात्मा,
आप प्रसन्न होईये l
माना कि ये जगत है मुश्किल,
माना कि यहाँ जीना मुश्किल,
पर तूने ये दुनियाँ बनाई,
तू ही जाने, इसकी सच्चाई,
दुखहर्ता, हे सुखकर्ता,
हे सर्वात्मा, आप प्रसन्न होईये l
Thank You.
Comments