हे मेरे गोविंद, तू ही हमारा

हे मेरे गोविंद, तू ही हमारा, 
हे मेरे कृष्ण, तेरा ही सहारा, 
तू ही तो देखे, सारे जगत को, 
तू ही तो समझे है दुख समझे, 
हे मेरे दाता, सब तेरा ही नजारा  l

तेरी इच्छा से, सब कुछ है होता, 
तू जो भी चाहे, वो ही है होता, 
तू ही सब करता, करवानेवाला, 
तू ही सब देता और देनेवाला, 
हे मेरे ईश्वर, तू ही है प्यारा l

तू ही है जल में, तू ही है थल में, 
तू ही है नभ में, तू ही पवन में, 
फैला तू सबमें, फैला तू जग में, 
कुछ भी नही खाली, तू तो है सबमें, 
हे मेरे मालिक ,  सब तेरा उजियारा l


Thank You. 

Comments