मैं कौन हूँ, जागता है, जो सोता है,
कभी खुश तो कभी उदास होता है,
कभी मन में रहता है, तो कभी दिल में रहता है,
कभी सोचता है, तो कभी महसूस करता है,
कभी बोलता है, तो कभी सुनता है,
कभी देखता है, तो कभी आँख बंद करता है,
मैं कौन हुँ, जो इस शरीर में रहता है l
Thank You.
Comments