किस्मत सबकी अलग-अलग,
जीवन सबका अलग-अलग,
हिम्मत सबकी अलग-अलग,
मेहनत सबकी अलग-अलग l
किसको कितना सुख मिलता है,
किसको कितना दुख मिलता है,
किसके नसीब में क्या लिखा,
किसको पता चलता है l
किसको कितना जीवन मिला,
किसको कितनी साँसें मिली,
किसको कितना प्यार मिला,
किसको कितनी नफरत मिली,
किसकी मंजिल कहाँ पर है,
यह कौन जान सकता है l
Thank You.
Comments