अपने चेहरे पर मुस्कराहट लाते रहिए,
अपने मन को खुश मिजाज बनाते रहिए,
भूल जाईये, गम दुनियाँ के,
भूल जाईये, कष्ट दुनियाँ के,
जीवन में खुशियों के रंग लाते रहिए l
कुछ जीवन ये नायाब बने,
कुछ जीना ये आसान बने,
कुछ तन-मन में प्रसन्नता जगे,
कुछ आँखों में उत्सुकता जगे,
खुशियों से खुद को अमीर बनाते रहिए l
बेवजह परेशान क्यों हो,
इस जीवन से नाराज क्यों हो,
क्यों नही, किसी की खातिर जीये,
क्यों नही, किसी को अपना कहे,
हर कोई रहे यहाँ पर प्रसन्न,
जगत में खुशियाँ बाँटते रहिए l
Thank You.
Comments