ये जीवन आसान नही है ,
कभी खुशियाँ आती है,
कभी गम आते हैं,
कभी आसानी आती है,
कभी मुश्किलें आती है,
कभी ख्वाब जगते हैं,
कभी हकीकत से सामना होता है,
इस जीवन को समझना,
कोई आसान नही है I
जब जीवन में आगे बढ़ेगें,
तो मुश्किलें भी आयेंगीं ,
जब कदम आगे रखेंगें,
तो परेशानियाँ भी आयेंगीं ,
जब बाहर निकलेंगें तो
चुनौतियों से भी सामना होगा,
जब दुनियाँ में घूमेंगें तो
कष्टों से भी सामना होगा,
इस दुनियाँ में सब कुछ पाना,
आसान नही है I
कष्टों से भी सामना होगा,
इस दुनियाँ में सब कुछ पाना,
आसान नही है I
कभी हँस लिए, कभी रो लिए ,
कभी उदास हुए, कभी खुश हो लिए,
ये जिन्दगी ऐसे ही चलती है,
यहाँ खुशियाँ कम ही मिलती है,
जैसा चाहते हैं , वैसा होता नही है,
जो सोचते हैं, वह मिलता नही है,
इस दुनियाँ की राहें आसान नही है I
Comments