जब रास्ता मिलता है,
तो मंजिल मिल ही जाती है,
जब चाहत पैदा होती है,
तो खुशियाँ मिल ही जाती है l
जब चल पड़े कदम,
तो सफर आसान बन जाता है,
जब हाथ करने लग जाते हैं,
तो काम आसान हो जाता है,
जब मन सुंदर हो,
तो किस्मत चमक ही जाती है l
किसी की सोच कैसी है,
इसकी फिक्र नही करे तो अच्छा है,
किसी के बारे में अच्छा सोचे तो
फिर तो जीवन अच्छा है,
जब आँखों में सपने हो,
तो जिंदगी निखर ही जाती है l
Thank You.
Comments