किस्मत के खेल निराले हैं,
किस्मत से कोई लड़ नही पाए,
कोई अमीर, कोई गरीब,
कोई धन-दौलत का मालिक है,
कोई फुटपाथों पे जिंदगी गुजारे,
कोई खुद की मर्जी का मालिक है,
कोई दुख में, कोई सुख में,
कोई आनंद में जीता है,
कोई हँस के जीवन बिताए,
कोई प्यार से जीवन जीता है,
अच्छे-बुरे का खेल है सारा,
कर्मों की गति कोई समझ नही पाए l
किसी का कभी मत दिल दुखाओ,
दिल में वो ईश्वर रहता है,
किसी को तो अपना समझो,
सबमें वो मालिक रहता है,
वो ही देनेवाला है सब
वो ही देनेवाला है,
वो ही सबका ख्याल है रखता,
वो ही सब करनेवाला है,
उस पर है विश्वास है जिसका,
उसकी वह किस्मत बनाए l
वही बदलता है भाग्य,
वो देता है सबको जीवन,
वो ही हरता है दुख सबके,
वो ही भरता है खुशियाँ,
जीवन में सबके,
उसके ही हाथों में सब कुछ,
एक उसी से आस लगाएँ l
Thank You.
Comments