दुनियाँ के काम तो चलते रहेंगें,
कुछ अपने लिए, समय तो निकालो,
दुनियाँ की बातें तो चलती रहेगी,
कुछ अपने भले की खातिर तो सोचो l
जब हम नही थे,
तब भी तो ये दुनियाँ चलती थी,
जब तुम नही थे,
तब भी तो ये दुनियाँ चलती थी,
क्या किसी के बिना,
यह दुनियाँ रुकती है l
क्यों एक भी पल गँवाया जाए,
हरेक पल को,
किसी न किसी काम में लगाया जाए,
क्यों नही इस जिंदगी का मजा लिया जाए,
क्यों नही दुनियाँ के हर गम को भुलाया जाए,
चलो, कुछ पल खुश हो लिया जाए,
चलो, कुछ पल जी लिया जाए l
Thank You.
Comments