प्यार कभी मरता नही है,
ये तो चुपके-चुपके बढ़ता है,
ना जाने किस दिल के अंदर,
फूल प्यार का खिलता है,
प्यार है तो ये सूरज उगता,
रात में चन्दा खिलता है,
प्यार अगर इस दुनियाँ में है तो
जीवन खुशियों से भरता है l
Thank You.
Aman's Poetry World Blog
Comments