Posts

कभी खुशियाँ तुम्हारा इंतजार करें

कभी तुम खुशियों का इंतजार करो,  कभी खुशियाँ तुम्हारा इंतजार करे,  कभी तुम मंजिल का इंतजार करो,  कभी मंजिल तुम्हारा इंतजार करे  l अगर तुम यह सोचते हो,  मैं तो दुनियाँ में अकेला हूँ,  अकेला ही यहाँ जी लूँगा,  लेकिन दुनियाँ में, एक दूजे के साथ बिना,  जिंदगी कहाँ कटती है,  कभी तुम सपनों का इंतजार करो,  कभी सपने तुम्हारा इंतजार करे l सबको किसी ना किसी चीज की, जरूरत पड़ती है,  कभी इंसानो की, कभी प्रकृति की,  एक दूसरे के सहारे से ही  तो जिंदगी चलती है,  कभी तुम अपनों का इंतजार करो,  कभी अपने तुम्हारा इंतजार करे  l Thank you. 

कुछ हमारा, कुछ तुम्हारा

कुछ हमारा, कुछ तुम्हारा,  ये सारा संसार हमारा,  जिंदगी को जी कर देखो,  दिखे खुशियों का नजारा  l जो मिला, वो बाँट के खाए,  जिससे मिलता,  उसका शुक्र मनाएं,  जिंदगी सही से चल रही तो,  फिर क्यूँ ना किस्मत पर इतराए,  छूट जाए जब तन मन की पीड़ा,  फिर जीवन लगे ये प्यारा  l चाहतें इंसान की, मंजिल पर ले जाती है,  मुस्कुराहटें इंसान की,  दिलों पे राज कर जाती है,  चलते रहना जिंदगी है,  हँसते रहना जिंदगी है,  कुछ करने की कोशिस ही तो,  जीवन बदले हमारा  l Thank you. 

कुछ कमाया, कुछ बचाया,

कुछ कमाया, कुछ बचाया,  कुछ कहीं लगाया, कुछ गवांया,  फिर कुछ खोया, फिर कुछ पाया,  जीवन की गाड़ी तो  ऐसे ही चलती रहती है,  खाली आया, खाली गया  l दुनियाँ के हिसाब किताब में,  कोई पास है, कोई फेल है,  जिंदगी के रंगमंच पर,  कोई कोई हँसता है, तो कोई रोता है,  किसी का जीवन सफल सा लगता,  किसी का जीवन लगता, यूँही गया l किस्मत सबको नचाती फिरती,  कभी यहाँ, कभी वहाँ,  अपनी मर्जी से कोई ना जीता,  सब है मुसाफिर यहाँ,  जो छूट जाए, तन मन की तकलीफे,  फिर तो लगता जीवन नया  l सब सोच का ही खेल है सारा,  जिससे जीवन बिगड़े बने,  पछतावा किस बात का,  जीवन तो ये आगे बढ़े,  छोड़ दे जो मन चिंताएँ,  फिर संग खुशियों का काफिला  l Thank you.