कभी-कभी ये, जिंदगी हसीन लगती है,
कभी-कभी ये, जिंदगी रंगीन लगती है,
कभी-कभी यहाँ, जीना अच्छा लगता है,
कभी-कभी जीवन का सपना पूरा लगता है,
कभी-कभी मंजिल करीब दिखती है l
माना कि दुनियाँ के गम बहुत है दुनियाँ में,
माना कि उलझन बहुत है दुनियाँ में,
कभी-कभी बेवजह की बातों में उलझ जाते हैं,
कभी-कभी थक के हार जाते हैं,
कभी-कभी आशा की किरण दिखती है l
कभी चलते हैं आगे बढ़ते हैं,
कभी हर तूफान से टकरा जाते हैं,
कभी-कभी हौसला बढ़ जाता है,
कभी-कभी जीवन खुशियों भरा बन जाता है,
फिर ये जिंदगी, अपना लक्ष्य हासिल करती है l
Thank You.
Comments