छोड़ के चिंताएँ,
मनमौजी हो गया,
छोड़ के सबकी बातें,
मन अपना हो गया l
जिंदगी ने जैसे,
अपना बना लिया,
खुशियों ने जैसे
यहाँ डेरा लगा लिया,
मन तो जैसा अपना
वैरागी हो गया l
ईश्वर के नाम में
मन जैसे लग गया,
ईश्वर को याद
जैसे करने लग गया,
खुशियों का खजाना
मुझे जैसे मिल गया l
Thank You.
Comments