अपने काम करते रहना है,
हमें आगे बढ़ते रहना है,
कभी आशा, कभी निराशा का दौर है,
कभी अंदर, कभी बाहर शोर है,
कोई कभी इच्छा-शक्ति बढ़ जाती है तो
कभी होता मन कमजोर है,
वक्त बदलता हर समय यहाँ,
हमें कदम बढ़ाते रहना है l
अंतर्मन उदास ना होवे,
जीवन में नए प्रयास करें,
सोई किस्मत तब जाग जाए,
जब हम नींद से जाग जाएँ,
मुश्किलें भी दूर होती है,
हमें जिंदादिल बनके रहना है l
कामयाबी भी मिल जाती है,
जब कर्म हमारे नही रुकते हैं,
शुभ कर्मण में मन लगे
तब जीवन सफल ये होता है,
कोई क्या सोचे है छोड़ो,
हमें मुस्कुराते रहना है l
Thank You.
Comments